गोमिया झारखण्ड बोकारो

रक्तदान शिविर के साथ BPHO का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (BPHO) का 12वां स्थापना दिवस कुम्हारडांगा चीरा चास में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, महिला मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष सरिता कुमारी और झारखंड कोषाध्यक्ष गुलाब किशोर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर और प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन समारोह में श्री अवधेश प्रजापति ने फीता काटकर दोनों आयोजनों की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है। रक्तदान महादान है, आइये इस पुनीत कार्य में भाग लेकर मानवता की सेवा करें।”

रक्तदान शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को BPHO के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति की ओर से चांदी के नोट एवं प्रमाण पत्र भेंट किए गए, जबकि प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गुलाब किशोर ने जूस एवं नाश्ते की व्यवस्था करवाई।

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने संगठन की 12 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और संगठन की विस्तार योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों को जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गईं।

कार्यक्रम में सुमन कुमार, प्रकाश कुमार, संजय कुमार, अजित कुमार, सरिता प्रजापति, येतेंद्र कुमार, कुलदीप प्रजापति, देव नाथ कुमार, यूसी कुंभकार, संजीव कुमार, कुश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, शिव भगत, पुरण चंद्र महतो, आमीन कुमार महतो, हेमलाल पंडित, संजीव पंडित, डब्लू प्रजापति, अजय प्रजापति, कार्तिक प्रजापति, प्रदीप कुमार महतो, परमेश्वर महतो, रिंकी कुमारी, विक्की पंडित, राहुल कुमार, प्रद्युम्न कुमार, सरला देवी, रवि विश्वकर्मा, गुलाब किशोर, और अरुण कुमार आदि रक्तदाता उपस्थित थे.

Related posts

मणिपुर घटना के विरोध में आप ने किया मोदी सरकार का पुतला दहन

admin

बचपन प्ले स्कूल गोमिया के निदेशक लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

admin

झरिया कोयरीबांध बाल्मीकि मोहल्ला में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनी

admin

Leave a Comment