नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नई दिल्ली स्थित भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर पहुँचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वीर जवानों को रक्षासूत्र बाँधकर मिठाइयाँ खिलाई। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आज हमारे देश के वीर सैनिकों के बदौलत ही हमारा देश सुरक्षित है हमारे वीर सैनिक अपने-अपने परिवार से दूर रहकर भारत माता की सेवा में लगे हैं हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है।

मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार वीएसएम और राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर रमन शर्मा उपस्थित थे।