झारखण्ड राँची राजनीति

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उठाए दो बड़े मुद्दे: रिम्स में अनुसंधान केंद्र और सड़क निर्माण में लापरवाही पर सवाल

नितीश मिश्रा, राँची

रांची (ख़बर आजतक) : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर रांची के रिम्स में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि झारखंड, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से हर साल लाखों लोग रिम्स में इलाज कराने आते हैं, लेकिन इतना बड़ा संस्थान होने के बावजूद स्वास्थ्य, मातृ-शिशु मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि और परिवार कल्याण से जुड़े विषयों पर शोध और विश्लेषण का गंभीर अभाव है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया।

इसी दौरान संजय सेठ ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ईचागढ़ के देवलटांड़ स्थित 3000 वर्ष पुराने भगवान आदिनाथ मंदिर तक सड़क निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया। वर्ष 2022 में ₹2.1 करोड़ की स्वीकृति और राशि निर्गत होने के बावजूद अब तक सड़क नहीं बनी। मंत्री गडकरी ने मामले की जांच का निर्देश दिया। सेठ ने झारखंड सरकार के अधिकारियों पर विकास कार्यों में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

Related posts

चैम्बर में आईटी उप समिति की बैठक संपन्न, सोशल मीडिया हैंडल्स के प्रचार-प्रसार बढ़ाने पर बनी रणनीति

admin

मंत्री ने की उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

admin

बीएसएल में  सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के समापन समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment