झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

रघुवर दास की वापसी से राज्य की राजनीति मे कोई फर्क नहीं पड़ेगा : विजय सिंह

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : 2024 के चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी आला कमान संगठन मे बड़े फेरबदल की तैयारी कर रहा है, ऐसे मे रघुवर दास को बड़ी जिम्मेवारी देकर झारखंड BJP का कमान सौंपने की तैयारी भी हो रही है, इस मुद्दे पर बात करते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय संगठन महामंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा है कि रघुवर दास के वापसी से झारखंड की राजनीति मे कोई फर्क नहीं पड़ेगा । पिछले ढाई सालों मे जिस ढंग से राजनीति मे समीकरण बदले हैं उसका काट बीजेपी के पास नहीं है ।

आजसू के कमजोर पड़ने से कुर्मी वोट बैंक पहले ही खत्म हो चुका है, मुसलमान और आदिवासी बीजेपी के कोर वोटर नहीं है, ऐसे मे भारतीय जनता पार्टी मे राज्य का नेतृत्व कोई भी करें बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने जा रहा है । गौरतलब है कि पिछली बार के चुनाव मे झामुमो के नेतृत्व मे महागठबंधन को 56 सिटे मिली थी साथ ही राज्य की राजनीति मे जयराम महतो के उदय से आजसू कमजोर हुई है और इसका सीधा असर भाजपा के प्रदर्शन पर पड़ा । आगे बोलते हुए विजय कुमार सिंह ने कहा है कि रघुवर दास के आने का जश्न बीजेपी के लोग मनायें मगर रघुवर दास रूपी पुराने चावल को झारखंड की जनता पहले ही परख चुकी है और उनके काम करने के तरीके को भी जानती है साथ ही पार्टी में पहले से मौजूद बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा जैसे नेता अप्रासंगिक हो गए हैं, उन्होंने सलाह दी है कि बेहतर होगा बीजेपी रघुवर दास के लिए केंद्र में कोई भूमिका तलाशे ,निश्चित तौर पर झारखंड की राजनीति पिछले ढाई सालों मे बदली है ऐसे मे भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी चिंता संगठन को मजबूत बनाए रखते हुए सत्ता में पुनः वापसी है जो इतना आसान नहीं है ।

Related posts

नियोजन नीति, ध्वस्त विधि व्यवस्था सहित राज्य के ज्वलंत मुद्दों को भाजपा मॉनसून सत्र में बनाएगी मुद्दा: बिरंची नारायण

admin

Former GGPS Bokaro Student Saurabh Sanand Shines in UPSC 2025 with AIR 226

admin

झारखंड पार्टी का दो दिवसीय महाधिवेशन संपन्न, बोले एनोस – झारखंड पार्टी के कार्यकर्ता पुराने जोश और नए तेवर के साथ क्षेत्र में जाएँ

admin

Leave a Comment