मैजिक देखकर रोमांचित हुए स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे
बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल में बुधवार को मैजिक शो का आयोजन किया गया. इस दौरान मैजिशियन मनोज कुमार के अद्भुत करतबों को देखकर बच्चों ने भरपूर मनोरंजन किया. विशेषकर सिक्के को गायब कर उसे बच्चों के नाक से निकालना, दूध को पीने के बाद उसे पुनः पेट से सटाकर ग्लास में भर देना व कागज को रुपयों में तब्दील करने जैसे मैजिक को देखकर बच्चे काफी रोमांचित हुए. इसके अलावा रिंग वेनिस, दौड़ी रिंग, चेंजिंग बैग, ड्राप पेन, लालटेन बॉल, मैगी अंडा, ग्लास बोल, ऑर्डर बोल, माला हरी रामा करे कृष्ण, फेडर कलरिंग चेंज जैसे दर्जनों करतबों को दिखाकर भी बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रूपा सिन्हा व वरीय शिक्षक निशाकर दे ने स्कूल परिवार की ओट से मैजिशियन मनोज कुमार को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया. मौके पर रूपा सिन्हा ने जादू का खेल मनोरंजन का उत्तम साधन है. यह बच्चों में कल्पना और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है, जबकि वयस्कों के लिए यह तनाव से राहत और मनोरंजन प्रदान करता है. मैजिशियन श्री कुमार ने कहा कि जादू का खेल हाथों की एक कला है. यह खेल आंख व हाथ के समन्वय, एकाग्रता और कौशल को विकसित करने में मदद करता है. मौके पर नीरज भट्टाचार्य, मिठू कुमारी, रमेश चंचल, छोटलाल ठाकुर, सरिता कुमारी, शाहिद अंसारी, अब्दुल कादिर जिलानी, सविता पांडेय, रिया जायसवाल, राजीव रंजन, धनेश्वर महतो, खुशबू कुमारी, शाहिदा सलेहा, संजना कुमारी, सुमन देवी, सुषमा कुमारी, नेहा, प्रेम तिवारी आदि मौजूद थे.