पेटरवार में आयोजित भव्य दावत-ए-इफ्तार में सैकड़ों रोजेदारों ने की शिरकत
पेटरवार (पंकज सिन्हा) : पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार देर शाम प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार फुटबॉल मैदान में पवित्र रमजान महीने के अवसर पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों रोजेदारों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

पूर्व विधायक श्रीमती बबीता देवी भी इस आयोजन में शामिल हुईं। मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सभी रोजेदारों का स्वागत किया और प्रदेश में अमन-चैन, शांति, समृद्धि और भाईचारे की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना हमें धैर्य, त्याग और समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने की सीख देता है। यह आत्मसंयम और आत्मचिंतन का समय होता है, जहां हम ईश्वर की इबादत के साथ जरूरतमंदों की सहायता कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने सभी को रमजान की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का आह्वान किया। इस भव्य दावत-ए-इफ्तार ने क्षेत्र में एकता, प्रेम और शांति का संदेश दिया।