राँची

राँची : अभाविप डीएसपीएमयू इकाई ने कुलपति को सौंपा नौ सुत्री ज्ञापन….

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के सभी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर डॉ तपन कुमार शांडिल्य को 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा। कुलपति के समक्ष सभी कार्यकताओ ने ज्ञापन सौंपते हुए अल्टीमेटम दिया की अगर 15 दिनों के भीतर सभी नौ सूत्री माँगों पर जल्द फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन नही लेगी तो छात्र उग्र आंदोलन करेगी और तालाबंदी करने पर मजबूर होगी।
छात्रों ने कुछ दिनों पहले ही प्लेसमेंट सहित अन्य कई मुद्दों पर कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अभी तक प्लेसमेंट सेल को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है।

कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने प्लेसमेंट के मुद्दे को लेकर कहा कि मै प्लेसमेंट सेल को लेकर कार्य करने में असमर्थ रहा हूं, सभी को वीसी ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द प्लेसमेंट सेल के समस्याओं पर विद्यार्थी को निजात मिलेगी।

9 सूत्री माँग निम्नलिखित हैं :‐

  1. प्लेसमेंट सेल पूरी तरह ठप है।
  2. सेंट्रल लाइब्रेरी को लेकर कोई विचार नहीं ।
  3. विभागीय लाइब्रेरी में किताबो की कमी।
  4. दीक्षांत समारोह को लेकर कोई विचार नहीं।
  5. अत्याधुनिक भवन बनाने के बाद भी व्यवसायिक की पढ़ाई अभी पुरानी भवन में।
  6. वाशरुम की जर्जर स्थिती।
  7. मेडिकल रुम की व्यवस्था।
  8. सब्सिडियरी क्लास की व्यवस्था।
  9. प्रयोगशाला की व्यवस्था।

9 सूत्री माँग के ज्ञापन के पश्चात कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि आपकी जल्द से जल्द सभी माँगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य करेगी।

इस मौके पर प्रादेशिक विश्वविद्यालय सह संयोजक प्रणव गुप्ता, दिशा दित्या, आनंद कुमार, सोनू, रीतू, मनीषा, ऋषि, अमनजीत मेहता, दीपक, सन्नी, अंशु के आदि मौजूद थे।

Related posts

ईडी करेगी संथाल परगना के छह जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठ की जाँच

admin

झारखंड में लग सकता है राष्ट्रपति शासन….ऐसा क्यों कहा सरयू राय ने पढ़े पूरी ख़बर

admin

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले संजय सेठ

admin

Leave a Comment