झारखण्ड राँची

राँची : अहिंसात्मक आंदोलन किए जाने पर लाठी चार्ज करना लोकतंत्र के लिए घातक है : विजय

राँची (ख़बर आजतक) : नियोजन नीति एवं स्थानीय नीति के मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे झारखंड के छात्र युवा नौजवान साथियों पर लाठी चार्ज करना उनके हक और अधिकार को पुलिस बल के माध्यम से दबाने के समान है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है l
उपरोक्त बातें आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक विजय शंकर नायक ने छात्र युवा नौजवानों पर लाठीचार्ज किए जाने पर उक्त बातें अपनी प्रतिक्रिया में कहीं।इन्होंने साफ शब्दों में कहा लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से अहिंसात्मक आंदोलन किए जाने पर लाठी चार्ज करना लोकतंत्र के लिए घातक है और देश के संविधान का अपमान भी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री नायक ने आगे कहा कि हेमंत सरकार सत्ता में आने से पूर्व जो झारखंडी जनता के साथ वादा किया था उन वादों से वह मुकरने का काम कर रहे हैं और यह दुर्भाग्य है कि राज्य के निर्माण के 23 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज स्थानीय नीति नियोजन नीति खतियान आधारित नहीं बनाया जाना जो झारखंडी समाज के साथ धोखा है। अगर यही नीति रही तो आने वाले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस व राजद को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।इन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जितनी जल्द हो खतियान आधारित नियोजन नीति , स्थानीय नीति को लागू किया जाना चाहिए और वर्षो से रिक्त पड़े सभी पदों में विशेष भर्ती अभियान चलाकर झारखंड के युवा छात्र नौजवानों की नियुक्ति की जानी चाहिए और उम्र में कम से कम 10 वर्ष की छूट भी मिलनी चाहिए ताकि वैसे नौजवान जिनका उम्र नियुक्ति के लिए पार हो गया है वह भी नियुक्ति में भाग ले सकें और उनका भी नियुक्ति किया जा सके।
श्री नायक ने छात्र युवा नौजवान साथियों से अपील किया कि वह अपने आंदोलनों में हिंसा का स्थान न दें और संवैधानिक तरीके से अपने आंदोलन को तेज गति प्रदान करें ताकि भविष्य में उनको न्याय मिल सके उनके किए जा रहे आंदोलनों को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच समर्थन करता है और सरकार से मांग करता है के छात्र युवा नौजवान के हक और अधिकार के जो संवैधानिक मांग हैं उन पर विचार सहानुभूति पूर्वक किया जाना चाहिए और उनकी मांग तुरंत पूरी की जानी चाहिए
.

Related posts

राँची पहुँचे रघुवर, हुआ जोरदार स्वागत

admin

इस बार भी झारखण्ड के सभी 14 लोकसभा सीटों में भाजपा हासिल करेगी जीत: अमर बाउरी

admin

झारखण्ड : बीजेपी की जारी पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

admin

Leave a Comment