झारखण्ड राँची

राँची उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए

राँची (ख़बर आजतक) : जिला सलाहकार समिति (PC & PNDT) की बैठक करते हुए समिति द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन, रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में एंट्री, चिकित्सकों की ज्वायनिंग एवं यूएसजी मशीन खरीदने पर विचार-विमर्श किया गया।अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और रिन्यूअल के लिए प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार-विमर्श करते हुए समिति द्वारा 08 सेंटर के निबंधन एवं 02 सेंटर के रिन्यूअल की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त बैठक में समिति द्वारा संस्थानों को मशीन के फॉर्म-B में इंट्री एवं सर्टिफिकेट जांच के बाद चिकित्सकों की ज्वाइनिंग का अनुमोदन प्रदान किया गया।अल्ट्रासाउंड सेंटर के निरीक्षण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए ।सम्बंधित पदाधिकारी को सेंटर का निश्चित समय अंतराल पर निरीक्षण करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।समिति द्वारा सदर अस्पताल में सेकेण्ड शिफ्ट में ओपीडी एवं ओटी शुरु करने का भी निर्णय लिया गया साथ ही आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। साथ ही समिति द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत न्यूरो सर्जन, न्यूरो फिजिशियन, नेफ्रोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति पर भी सहमति प्रदान की गयी।

Related posts

एसबीयू में दो दिवसीय नेचुरोपैथी कार्यशाला का शुभारंभ

admin

नए सिरे से गठित होगी मिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी, 16 को मनेगा कोजागरा महोत्सव

admin

New session of DPS Bokaro commences with the Special Assembly and Cultural Extravaganza

admin

Leave a Comment