झारखण्ड राँची राजनीति

राँची की बेटी रिया तिर्की ने रचा इतिहास, बनीं मिस यूनिवर्स झारखण्ड 2025

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर आजतक): जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में राँची की रिया तिर्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में जगह बनाई और मिस यूनिवर्स झारखंड 2025 का खिताब जीता। आदिवासी समाज से यह मुकाम हासिल करने वाली वह पहली युवती बनीं।

रिया तिर्की ने वार्ता के दौरान कहा कि गाइडेंस की कमी और कॉन्फिडेंस की चुनौती के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। फैशन इंडस्ट्री को लेकर भ्रांतियों पर उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री गंदी नहीं होती, लोग गंदे हो सकते हैं। बेटियों को रोकिए मत, उन्हें तैयार कीजिए।”

वह वर्तमान में एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं और BED X के साथ मिलकर झारखण्ड की युवतियों को फैशन इंडस्ट्री के लिए तैयार कर रही हैं। साथ ही उन्होंने सरकार से सहयोग की अपील की ताकि राज्य के युवा अपने सपनों को पूरा कर सकें।

रिया तिर्की का सपना है एंटरप्रेन्योरशिप के जरिए ट्राइबल कल्चर को ग्लोबल लेवल तक पहुँचाना और झारखण्ड की बेटियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना।

Related posts

बोकारो स्टील ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

admin

राज्य सरकार के निकृष्टता पर जमकर बरसे सांसद

admin

मानव संसाधन विकास विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, 32 प्रतिभागियों ने लिया भाग

admin

Leave a Comment