राँची

राँची: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले संजय सेठ,रेल से जुड़ी राँची की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया….

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से राँची रेलवे स्टेशन के विकास पर चर्चा की। सांसद ने चांडिल, खलारी, टाटीसिल्वे, सिल्ली, पिस्का नगड़ी सहित अन्य स्टेशनों के विकास, वहां यात्री सुविधाओं के विस्तार और ट्रेन ठहराव के मुद्दे पर मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। सांसद संजय सेठ ने ट्रेन ठहराव नहीं होने से हो रही समस्याओं से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त राँची लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बनने वाले रेल ओवर ब्रिज, अंडरपास को लेकर भी रेल मंत्री से विस्तृत चर्चा की।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात के बाद सांसद संजय सेठ ने बताया कि रेल मंत्री ने राँची लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना है और उसके त्वरित समाधान की दिशा में पहल करने की बात कही है। बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे।

Related posts

राँची : एकपक्षीय पत्रकारिता ही बनती है मुकदमे का कारण : जेसीआई

admin

अंग्रेजी शासन व्यवस्था ने जनजातीय समाज के रुढ़ीगत एवं परंपरागत शासन व्यवस्था को तोड़ने का कार्य किया: डॉ प्रदीप मुंडा

admin

मृत उत्पाद सिपाही के अभ्यर्थियों के आश्रित परिवार को ₹50 लाख मुआवजा अविलंब दे सरकार : विजय शंकर

admin

Leave a Comment