झारखण्ड बोकारो राँची

राँची : केनरा बैंक के सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर वॉकथान का आयोजन

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर केनरा बैंक के कार्यालयों व शाखाओं में 30.10.2023 से 05.11.2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। श्रीनाथ जोशी, महाप्रबंधक के कुशल मार्गदर्शन में इसकी शुरूआत 30.10.2023 को हुई । अंचल कार्यालय, रांची में श्रीनाथ जोशी, महाप्रबंधक की अध्यक्षता में 30.10.2023 को सभी कार्यपालकों व कर्मचारियों ने संगठन के लिए सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा तथा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। इसी के तहत केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार नागरिकों में सतर्कता जागरूकता के संदेश को प्रसारित करने हेतु अंचल कार्यालय, राँची एवं क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा बुधवार को प्रातः सात बजे अशोक नगर,रांची में वॉकथान का आयोजन किया गया। श्रीनाथ जोशी महाप्रबंधक, सुनील कुमार सहायक महाप्रबंधक, स्मिता मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक, मण्डल प्रबंधकगण कारोलूस तिरू, तपन कुमार दाश, शिव शंकर, आशीष कुमार मिश्र, चंदन सिंह, सनाउल हक तथा अंचल कार्यालय एवं क्षेत्रीय गया।कार्यालय, रांची के सभी कर्मचारियों ने भाग लेकर इस वॉकथान को सफल बनाया। साथ हीं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद एवं क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर द्वारा भी अपने क्षेत्रों में वॉकथान का आयोजन किया.

Related posts

पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ, दो रुपये कम करने का एलान

admin

डिजिटल माह 2.0 के अवसर पर ई एस एल स्टील लिमिटेड ने सियालजोरी प्लांट परिसर में टेकउत्सव का किया आयोजन

admin

भाजपा का हर घर तिरंगा कार्यक्रम मात्र एक ढ़ोंग: कैलाश यादव

admin

Leave a Comment