झारखण्ड राँची

राँची के अप्पर बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं नगर निगम त्वरित कार्यवाही कर करवाए कुछ शौचालयों का निर्माण: आदित्य विक्रम जयसवाल

व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए बकरी बाजार में फोर व्हीलर व बाजार टाँड़ में टू व्हीलर की पार्किंग व्यवस्था जल्द हो: आदित्य विक्रम

ट्रेड लाइसेंस को सरल करना अतिआवश्यक, रेंटेड प्रॉपर्टी के लिए बने अलग नियम: व्यापारीगण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): शॉप टू शॉप व्यापार और व्यापारियों के लिए आदित्य विक्रम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने शनिवार को अप्पर बाजार के दुकानदार भाईयों से मुलाकात की और व्यापार के दौरान हो रहे समस्याओं से अवगत हुए।

इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि अप्पर बाजार की गलियों में सड़के काफी खराब है जिसको दुरुस्त कराना बहुत जरुरी है। इस इलाके में पुरानी बिल्डिंगों के नक्शे को रेगुलराइज करना बहुत जरूरी है, लोग यहाँ काफी सालों से निवास कर रहे हैं। हाल में ही कुछ समय पहले इस इलाके में कई दुकानों के ताले तोड़े गए थे। इस इलाके में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की काफी आवश्यकता है। रंगरेज गली में भी चेन स्नेचिंग वगैरा की काफी लूटपाट होती है। शौचालय की व्यवस्था एकदम नहीं है जिस पर भी नगर निगम को ध्यान देना चाहिए। शौच जहाँ तहाँ करने की वजह से दुर्गंध एवं बीमारियां फैलती रहती है, लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना भी बहुत जरूरी है ।

व्यापारियों ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस को सरल करना काफी आवश्यक है, रेंटेड प्रॉपर्टी के लिए अलग नियम बनना चाहिए एवं बिजली की व्यवस्था को ठीक करना चाहिए अप्पर बाजार एवं जितने भी पुराने भीड़भाड़ वाले इलाके हैं उसमें सरकार के तरफ से सार्वजनिक कैमरा लगाना काफी आवश्यक है। बाजार समिति पंडरा में भी कपड़ों का वेंडर मार्केट एवं टेक्सटाइल मार्केट बनना बहुत जरुरी है।

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने नगर निगम एवं राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए बकरी बाजार में फोर व्हीलर पार्किंग और बाजार टाड़ में टू व्हीलर पार्किंग अभी तत्काल के लिए व्यवस्था किया जाए। प्रशासन से व्यापारियों ने पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं और बाजार टाड़ में अड्डाबाजी भी बहुत होता है। अप्पर बाजार के पास बाजार टांड़ नाम की जगह है जो कि नगर निगम की है लेकिन उस पर जबरन लोगों का कब्जा है वह जगह खाली कराकर पार्किंग की व्यवस्था कराई जा सकती है एवं इस इलाके में लूटपाट और चोरी काफी होती है, मोबाइल चेन इत्यादि काफी लूटे जाते हैं पुलिस के गश्ती की काफी आवश्यकता है एवं नगर निगम तत्काल में कुछ शौचालय का निर्माण कराए जिससे बीमारियाँ कम फैलेगी और लोग उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस मौके पर मुख्य रुप से नवीन जैन, मनोज सरावगी, हरीश जलान, पिंटू मुरारका, रंजीत बुधिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जॉइंट सेक्रेटरी रोहित पोद्दार, सुनील सरावगी, राँची थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष विक्रम खेतावत, राँची होजरी संघ के सेक्रेटरी लखराज अरोड़ा, संजय कुमार बोरा, प्रोफेशनल्स कांग्रेस राँची महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो, विवेक धान आदि मौजूद थे।

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited Launches Millet-Based Nutri-Shake Distribution Program in Bokaro for Rashtriya Poshan Maah

admin

सीसीएल सीएसआर टाइम्स अवार्ड 2024 से सम्मानित

admin

सरला बिरला में ‘व्यापार विश्व में ब्लॉकचेन के अनुप्रयोग’ पर आईएमआई कोलकता के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment