झारखण्ड राँची

राँची गौशाला न्यास में स्व. प्रेम पोद्दार की स्मृति में अन्नपूर्णा सेवा का शुभारंभ

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : राँची गौशाला न्यास, हरमू रोड में स्व. प्रेम कुमार पोद्दार की स्मृति में अन्नपूर्णा सेवा का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन पुष्पा देवी पोद्दार ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पुनीत पोद्दार (प्रेमसंस ट्रस्ट) ने की। उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” और इसी भाव से जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। सेवा के तहत मात्र ₹10 में 6 रोटी, सब्जी और अचार दिया जाएगा।

इस अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने किया। मौके पर रतन लाल जालान, शत्रुघ्न लाल गुप्ता, किशोरी लाल चौधरी, एस. एन. राजगढ़िया, दीपक पोद्दार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। गौशाला न्यास ने इसे समाज के वंचित वर्ग के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया।

Related posts

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन, AIIMS में चल रहा था कैंसर का इलाज

admin

विश्व ओजोन दिवस पर सारथी नेटवर्क की गोष्ठी, पर्यावरण संरक्षण पर जोर

admin

आजसू पार्टी का संकल्प दिवस 22 को, तैयारियाँ पूरी

admin

Leave a Comment