अपराध झारखण्ड राँची

राँची : जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग,मापी कराने पहुंचे भू-माफियायों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

रिपोर्ट : संजय तिवारी

राँची (ख़बर आजतक) : रांची के आईटीआई रोड स्थित बजरा जतरा मैदान की मापी कराने पहुंचे भू-माफिया को ग्रामीणों ने खदेड़ा है. जानकारी के अनुसार, जमीन दलाल  भाड़ा वाली महिला गैंग के साथ मंगलवार को जमीन की मापी कराने पहुंचे थे.

ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना मिली वो वहां पहुंचे और सभी को हरवे-हथियार लेकर दौड़ाया. भू-माफिया और महिला गैंग बाइक छोड़कर जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागे. ग्रामीणों ने बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि यह आदिवासियों का जतरा स्थल है. हर साल यहां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होता है. मुहल्ला में यही एक मात्र मैदान बचा हुआ है. जिसपर जमीन कारोबारियों की गिद्द नजर है.

इस मामले को लेकर रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा जमीन माफिया द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो में भगदड़ की जैसी स्थिति दिख रही है और रुक-रुककर गोलियां भी चल रही हैं.कि ग्रामीणों की तरफ से लिखित शिकायत दी जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा जारी किए गये वीडियो फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है ताकि भू माफिया की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सके.

Related posts

PANDABESHWAR STATION TO RECEIVE A MAJOR MAKEOVER UNDER AMRIT BHARAT STATION SCHEME

admin

गोमिया : कार्तिक पूर्णिमा के दिन हर साल यहां लाखों लोग आते हैं. देश-विदेश में बसे संतालियों की आस्था का केंद्र है लुगु बुरु..

admin

विजय जुलूस शांति पूर्ण ढंग से निकाले जाने को लेकर निरसा थाना में बैठक आयोजित

admin

Leave a Comment