राँची

राँची : जयंती पर याद किए गए स्व.जगदेव प्रसाद

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती पर उन्हें याद किया गया जहाँ युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने माल्यर्पण कर उन्हें याद किए। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा कि स्व जगदेव प्रसाद कुशवाहा जगदेव प्रसाद एक महान पत्रकार साथ ही राजनीतिक दूरदर्शी थे, वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा किसी को महत्त्व नहीं दिया। वे नए-नए तथा जनवादी नारे गढ़ने में निपुण थे। सभाओं में जगदेव प्रसाद के भाषण बहुत ही प्रभावशाली होते थे। आज सभी युवा को स्व जगदेव प्रसाद से सीखना चाहिए कि समाजवादी विचारधारा का देशीकरण करके इसको घर-घर पहुँचाने का काम करें ।

इस मौके पर मनोज पांडेय, संतोष राम, मंतोष यादव, धर्मेंद्र सिंह, शालिग्राम पांडेय, सीएल राय, निशार आदि मौजूद थे।

Related posts

प्रथम चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 683 उम्मीदवारः के रवि कुमार

admin

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में “भारत में उपभोक्ता संरक्षण और उपभोक्तावाद: कानून और व्यवहार के बदलते स्वरुप पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

admin

सीयूजे को नैक A+ ग्रेड मिलने पर हर्षोल्लास, कुलपति ने सभी को बधाई दी

admin

Leave a Comment