राँची

राँची : जयंती पर याद किए गए स्व.जगदेव प्रसाद

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती पर उन्हें याद किया गया जहाँ युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने माल्यर्पण कर उन्हें याद किए। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा कि स्व जगदेव प्रसाद कुशवाहा जगदेव प्रसाद एक महान पत्रकार साथ ही राजनीतिक दूरदर्शी थे, वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा किसी को महत्त्व नहीं दिया। वे नए-नए तथा जनवादी नारे गढ़ने में निपुण थे। सभाओं में जगदेव प्रसाद के भाषण बहुत ही प्रभावशाली होते थे। आज सभी युवा को स्व जगदेव प्रसाद से सीखना चाहिए कि समाजवादी विचारधारा का देशीकरण करके इसको घर-घर पहुँचाने का काम करें ।

इस मौके पर मनोज पांडेय, संतोष राम, मंतोष यादव, धर्मेंद्र सिंह, शालिग्राम पांडेय, सीएल राय, निशार आदि मौजूद थे।

Related posts

युवा आजसू की प्रतिनिधि सभा संपन्न, बोले सुदेश- “राज्य सरकार ने पाँच साल में सबसे ज्यादा युवाओं को किया निराश”

admin

एसबीयू में करम परब पर कार्यक्रम आयोजित

admin

सीएमपीडीआई के सीएमडी ने झारखंड राज्य में क्लबफुट से विकलांगता का उन्मूलन हेतू ‘‘बढ़ते कदम’’ नामक सीएसआर परियोजना की शुरूआत की

admin

Leave a Comment