खेल झारखण्ड राँची

राँची जिला अंडर 19 ओपन एंड गर्ल्स एंड ओपन शतरंज प्रतियोगिता

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची जिला शतरंज संघ के द्वारा दो दिवसीय राँची जिला अंडर ‐ 19 ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सोहराय भवन में किया गया जिसमें कुल 59 प्रतिभागियों ने भाग लिया जो सात चक्रों में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभात खबर के उपाध्यक्ष विजय बहादुर के साथ सिनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अजय कुकरेती भी उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप वर्मा, सचिव नवजोत अलंगकोषाध्यक्ष, सतीश कुमार, उपाध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय, मुख्य कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार, कर्नल आर के दीवान, राकेश कुमार, मिडिया प्रभारी संतोष द्विवेदी, अशोक सिंह, मनीषा उपस्थित थे।

इस दौरान मुख्य अतिथियों में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाए दी तथा सचिव नवजोत अलंग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में से चार प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के चयन किए जाएँगे और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भी दिया जाएगा।

Related posts

BSL NEWS : बीएसएल में नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का किया गया उदघाटन 

admin

कुणाल अज़मानी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिले विभिन्न संगठन का प्रतिनिधिमंडल, प्रदेश के समसामयिक विषयों व राज्य की आर्थिक प्रगति से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर हुई सकारात्मक वार्ता

admin

जेएसएलपीएस की दीदियों ने देखा “संगठन से समृद्धि” के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

admin

Leave a Comment