झारखण्ड राँची

राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का प्रतिभा सम्मान समारोह 27 मई को,100 से भी अधिक छात्र-छात्राएँ होंगे सम्मानित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में शनिवार को अपराह्न 4:30 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री ललित कुमार पोद्दार एवं कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार जैन ने संयुक्त रुप से बताया है कि सम्मान समारोह में राँची जिला के अंतर्गत सीबीएसई एवं आईसीएसई 2023 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा मे 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 100 से भी अधिक मारवाड़ी समाज के छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल डिग्री सीए, सीएफए, इंजीनियरिंग, डॉक्टर एमबीए पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अनुपम उपलब्धि प्राप्त करने वाले 5 मारवाड़ी समाज के रत्नों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, तथा उद्घाटनकर्ता अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया होंगे।

यह जानकारी देते हुए राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि सम्मान समारोह की तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।

Related posts

क्षेत्रनाथ +2 उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई

admin

चीरा चास थाना क्षेत्र में कोटपा कानून उल्लघंग मामले में 10 दुकानों पर 1900 रूपये जुर्माना

admin

अटल बिहारी वाजपेयी झारखण्ड के दिलों में बसते हैं: बाबूलाल

admin

Leave a Comment