खेल झारखण्ड राँची

राँची जिला शतरंज संघ के द्वारा त्रिदिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची जिला शतरंज संघ के द्वारा शुक्रवार को त्रिदिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन गुरु नानक स्कूल के सभागार में किया गया जो 8 चक्रों में खेला जाएगा जिसमें कुल 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया जो आज तक झारखंड के किसी जिलों में इतनी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग नहीं लिया।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के साथ झारखंड शतरंज संघ के सचिव मनीष कुमार भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप वर्मा, सचिव नवजोत अलंग ‘रूबल’, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, मिथिलेश पांडेय, सह सचिव राजीव चंद्रजी, रंजीत सिंह, मुख्य ऑरबिरेटर दीपक कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष द्विवेदी, सदस्य उमेश अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, नवीन प्रकाश, विकाश कुमार और गुरू नानाक स्कूल प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष कुलतार सिंह, सचिव परमजीत सिंह ‘टिंकू’, खेल इंचार्ज परमजीत सिंह छोटू मौजूद थे।

वहीं सचिव नवजोत अलंग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पुरस्कार 25000 एवं ट्रॉफी दी जाएगी और इनमें से चार प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए जाएँगे।

Related posts

रोटरी प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य, गायन और नाट्य कला से सभी का मन मोहा

admin

लोयोला स्कूल तालडांगा में मनाया गया मजदूर दिवस

admin

भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा टेम्पो चालकों को रक्षासूत्र बाँधकर मनाया गया रक्षाबंधन

admin

Leave a Comment