झारखण्ड राँची

राँची जिला श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति का दही हांडी 25 अगस्त को, श्री कृष्ण लीला एवं रामायण का लेजर शो होगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची जिला श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के द्वारा बुधवार को 21 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले बाल गोपाल बाल राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भजन संध्या एवं बहुप्रतीक्षित दही हांडी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मोरहाबादी स्थित सुविधा बैंक्वेट हॉल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया l

इस प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पिछले 08 वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के भव्य आयोजन का निर्णय लिया गया।
वहीं 24 अगस्त को बाल गोपाल, बाल राधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा 25 अगस्त को भजन संध्या श्री कृष्ण के जीवन आधारित नृत्य मंचन एवं पुरुष और महिला गोविंदा के दल के लिए दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा पुरस्कार वितरण करेंगे।

इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत पहले दिन गीतांजलि बैंक्वेट हॉल मोरहाबादी में बाल गोपाल तथा बाल राधा (फैंसी-ड्रेस) प्रतियोगिता छह महीने से बारह वर्ष तक के बच्चों के लिए दो ग्रुप में आयोजन होगा जिसके लिए दिन में 3 बजे से स्थल पर पहुँचकर पंजीयन करवाना होगा। साथ ही बताया गया कि पहला ग्रुप छह महीने से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए होगा तथा दूसरा ग्रुप 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए होगा।

तदोपरांत हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित नृत्य का मंचन होगा व श्री कृष्ण भजन संध्या का भी आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को बहुप्रतीक्षित दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष के ऊपर उम्र सीमा के लोगों के लिए होगा ।
पुरुष वर्ग के लिए हांडी की ऊँचाई 20 फ़ीट एवं महिला वर्ग के लिए 17 फ़ीट रखी जाएगी।

इस अवसर पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पुरुष गोविंदा टीम के विजेता को ₹एक लाख एक हजार की नकद राशि, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹41 हज़ार की नगद राशि तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹21 हज़ार की नगद राशि एवं ट्रॉफी दी जाएगी।

साथ ही महिला प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार ₹55 हज़ार की नगद राशि द्वितीय पुरस्कार के रुप में ₹31 हजार नगद एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹11 हजारकी नगद राशि तथा ट्रॉफी दी जाएगी।

25 अगस्त को झारखण्ड एवं बाहर के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इस अवसर पर पूरे मोरहाबादी मैदान में आकर्षक विधुत सज्जा की जाएगी व श्रीकृष्ण का झूलन सजाया जाएगा। इस साल का मुख्य आकर्षण लेजर शो के द्वारा श्री कृष्ण लीला एवं रामायण का दृश्यावलोकन* तथा दर्शकों के सुविधा के लिए मैदान में लगे एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस वर्ष दही हांडी प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क ₹3100/- रखा गया है ।
प्रवेश फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त होगा।

इस दौरान मुख्य संरक्षक राजीव रंजन प्रसाद, अध्यक्ष विनोद गोप, संरक्षक डॉ राजेश गुप्ता छोटू, मनोज गुप्ता संजय सोनी, राजेश गुप्ता, राहुल गौतम सिंह, रोहित सिंह, तरुण मल्लिक उपस्थित थे।

Related posts

आईएचएम राँची में मकर संक्रान्ति के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

admin

प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को सिंदरी प्लांट मे शिलान्यास व उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे : बिरंची नारायण

admin

ऐतिहासिक ‘द्वितीय कोल इंडिया मैराथन’ सफलतापूवर्क संपन्न

admin

Leave a Comment