राँची

राँची: जोहार नहीं माफी यात्रा निकालें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन : दीपक प्रकाश

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की जोहार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी। दीपक प्रकाश ने कहा कि ठगबंधन के नेताओं को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में खतियानी जोहार नहीं बल्कि माफी यात्रा निकालने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि आखिर राज्य की जनता इनका अभिनंदन और जोहार क्यों करेगी। आखिर इस सरकार ने जनता को दिया क्या है ?

उन्होंने कहा कि क्या राज्य में सत्ता के संरक्षण में सिर से पैर तक फैले भ्रष्टाचार केलिए जनता इनका अभिनंदन करे? क्या युवाओं को प्रतिवर्ष पाँच लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता नहीं देने के लिए इनका अभिनंदन करे ? क्या किसानों को धान खरीदी नही करने,पुरानी लाभकारी योजनाओं को बंद करने के लिए जोहार करे ? क्या महिलाओं बेटी बहनों के साथ दुष्कर्म का रिकॉर्ड बनाने,घरों में जलाकर मार दिए जाने के लिए अभिनंदन करे ? क्या गरीबों का अनाज लुटवाने के लिए अभिनंदन करे ? क्या एंबुलेंस, दवा के अभाव में दम तोड़ते गरीबों केलिए जोहार करे,या आयुष्मान योजना की विफलता पर अभिवादन करे ? क्या गरीबों के लिए नही बन रहे आवास केलिए जोहार करे ? क्या ध्वस्त विधि व्यवस्था, रोज होती हत्याएँ ,चौपट बिजली व्यवस्था केलिए अभिवादन करे ? क्या दलितों, आदिवासियों पर आए दिन बढ़ते अत्याचार के लिए अभिवादन करे ?

भाजपा के आंदोलन से डरी हेमन्त सरकार

दीपक प्रकाश ने कहा कि दरअसल भाजपा के द्वारा गांव गाँव में सरकार की विफलताओं और उसके खिलाफ किए गए जोरदार प्रदर्शन,आंदोलन से यह सरकार पूरी तरह डर चुकी है। सत्ताधारी गठबंधन को जनता के आक्रोश का भूत डराने लग गया है। इसलिए ये नए नए छलावा लेकर जनता को दिग्भ्रमित करने में जुट गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस उपलब्धि को लेकर ये ढिंढोरा पीटने जा रहे हैं उसे खुद राज्य सरकार ने कानूनी पेचीदगियों में फँसा दिया है।

दीपक प्रकाश ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि यह केवल दिखाने का दाँत है। जनता को कोई लाभ देने की मंशा हेमन्त सरकार की नही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को अपने सहयोगी दलों के साथ जनता से घूम घूम कर माफी माँगनी चाहिए। ऐसे झारखण्ड की जनता इनकी नीति और नीयत को समझ चुकी है और अवसर आने पर जवाब देने के लिए भी तैयार है।

Related posts

संजय सेठ की अनुशंसा पर, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 6 लोगों को इलाज के लिए मिले ₹15 लाख

admin

ईडी ने हेमन्त सोरेन को भेजा दूसरा समन, 24 को उपस्थित होने को कहा

admin

जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव को लेकर निकाली एक्सपो अवेयरनेस बाइक रैली, सिटी एसपी ने झंडी दिखाकर रैली को किया फ्लैग ऑफ

admin

Leave a Comment