राँची

राँची: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने पूर्व अध्यक्षों को किया सम्मानित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने अपने पदाधिकारियों के साथ अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सरावगी एवं निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल के आवास में पहुँचकर उन्हें पुष्पगुच्छ, संकल्प स्मारिका एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा आशीर्वाद लेते हुए समाज के व्यापक हित में द्रुत गति से काम करने का संकल्प दोहराया।

विनय सरावगी एवं ओम प्रकाश अग्रवाल ने विश्वास जताया कि आपके 2 वर्षों के कार्यकाल में आपके कुशल नेतृत्व में प्रांतीय सम्मेलन को नई दिशा देने में समर्थ होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन, समाज सुधार, समाज विकास, राष्ट्रीय एकता, समरसता एवं जन सेवा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे।

वहीं प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने आग्रह किया है कि आरोग्य भवन में एक बड़ा भूखंड उपलब्ध होने से मारवाड़ी सम्मेलन का भवन, मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन का कार्यालय तथा बालिकाओं के लिए छात्रावास, पुस्तकालय, चिकित्सालय तथा अन्य जन सेवा के कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी कोलकाता एवं पूर्व अध्यक्षों ने इस पर हर संभव सहयोग प्रदान करने को आश्वस्त किया था।

इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने कहा कि आपके मार्गदर्शन और सहयोग से हम सभी भावी प्रकल्पों एवं संकल्प मे 150 शाखाओं के साथ संगठन विस्तार करते हुए सदस्यता संख्या दस हजार तक करने, सुदृढ़ सशक्त एवं प्रभावशाली समाजिक पंचायत का गठन करना, सभी जिलों में सम्मेलन का कार्यालय, एवं स्थाई सेवा परियोजनाएं शुरू करना, राज्य के समाज के जरूरतमंद लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा, शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना, झारखंड के सभी जिलों में सम्मेलन द्वारा मां अन्नपूर्णा सेवा का विस्तार कराना, झारखंड के जनजातीय क्षेत्रों में खेलकूद को प्रोत्साहन देने हेतू जिले मे ऐसे प्रतिभाओं की तलाश करके उन्हें सहयोग प्रदान करना, सभी जिलों एवं अनुमंडलो में स्थित मुक्तिधाम का आधुनिकरण एवं निर्माण कराना, तथा गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए सेवा एवं सुरक्षा प्रदान करना, समाज की वेशभूषा, भाषा संस्कृति एवं भाईचारे की परंपरा को कायम रखना, सामाजिक नियमों का अनुपालन करने एवं आदर्श प्रस्तुत करने वालों को सम्मानित किया जाना, राजनीतिक में आने के लिए समाज के युवाओं को प्रोत्साहन देना आदि शामिल है।

इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा, उपाध्यक्ष अरुण बुधिया, मनोज बजाज, संगठन मंत्री प्रदीप राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष राहुल मारु, संयुक्त महामंत्री सुभाष पटवारी, सौरभ सरावगी, प्रवक्ता संजय सर्राफ, मनीष लोधा, श्याम सुंदर शर्मा, आकाश अग्रवाल आदि शामिल थे।

Related posts

सीएमपीडीआई ने पेटेंट के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जोड़ी

admin

एसआईआर पर मंत्री इरफान के बयान को लेकर आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर का पलटवार

admin

लोहरदगा का सर्वांगीण विकास एनडीए की प्राथमिकता : नेहा महतो

admin

Leave a Comment