रिपोर्ट :नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे दुर्घटना हुई। टाटानगर जा रही राँची गोड्डा ट्रेन से उतरने के प्रयास में एक अधेड़ महिला गिर कर रेलवे लाइन पर गिर गई। इससे महिला का दोनों पैर कट गया है। यह जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार जेना ने बताया कि चूँकि ट्रेन का यहाँ स्टॉपेज नहीं है।ट्रेन स्लो होने पर एक अधेड़ महिला उतरने का प्रयास कर रही थी, तभी वह फिसल कर गिर पड़ी और ट्रेन के नीचे चली गई। इससे उसका दोनों पैर कट गया है। महिला को तत्काल टाटा नगर रेलवे अस्पताल भेज दिया गया है। महिला के पास से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी पहचान हो सके