झारखण्ड राँची

राँची डाक परिमंडल व राँची नगर निगम के सहयोग से गाँधी जयंती पर धुर्वा डैम के आसपास के इलाकों में चलेगा सफाई अभियान, सम्मानित होंगे सफाई कर्मी

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): भारतीय डाक विभाग के राँची डाक परिमंडल एवं राँची नगर निगम के संयुक्त सहयोग से 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के दिन धुर्वा डैम के आस पास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

इस सफाई अभियान कार्यक्रम के पश्चात इंडिया पोस्ट के वरीय अधिकारियों द्वारा राँची नगर निगम के सफाईकर्मियों को उनके निःस्वार्थ सेवा के लिए उपहार देकर सम्मनित किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन राँची परिमंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के नेतृत्व में किया जाएगा एवं धुर्वा की नगर निगम पार्षद प्रतिनिधि भी सफाईकर्मियों का हौसला बढ़ाने विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।

वहीं वरीय डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि गाँधी जयंती के दिन किसी पिछड़े इलाके में सफाई अभियान आयोजित करना एवं सफाईकर्मियों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित करना ही महात्मा गाँधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस सफाई अभियान को सफल बनाने की अपील की।

Related posts

राँची : कर्नाटक चुनाव में जनता की जीत : नमन भारतीय

admin

72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में झारखंड की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

admin

कसमार : किशोरियों का नेतृत्व विकास के लिए कौशल बढ़ाना जरूरी है।

admin

Leave a Comment