नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यसभा सांसद समीर उराँव ने बताया कि राँची से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का लोहरदगा में भी स्टॉपेज होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त हो गई है और संबंधित निर्देश शुक्रवार की रात को रेलवे बोर्ड द्वारा पारित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह एक बहुत पुरानी माँग पूरी हुई है। अब लोहरदगा में प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है और किसी भी दिन से लोहरदगा में ट्रेन रुकने लगेगी। रेलवे के इस निर्णय से लोहरदगा और गुमला जिला के यात्रियों की राजधानी की यात्रा आसान हो जाएगी और वो लोहरदगा स्टेशन से ही नई दिल्ली की ट्रेन पकड़ सकेंगे। इसके अलावा निकट भविष्य में और भी कई ट्रेनें लोहरदगा स्टेशन पर रुकेंगी। इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार। यह जानकारी राज्यसभा सांसद समीर उराँव के सांसद प्रतिनिधि एवं दक्षिण- पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने दी।