झारखण्ड राँची

राँची नगर निगम द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काइज के अवसर पर निकाली गई रैली

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची नगर निगम द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काइज के अवसर पर गुरुवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का होना बहुत ही आवश्यक है और हम सभी शहरवासियों को मिलकर एक था साफ हवा के लिए समर्पित होना होगा। यह रैली राँची नगर निगम कार्यालय से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक क्लीन राँची ग्रीन राँची एवं क्लीन एयर फ़ॉर ब्लू स्काइज का नारा लगाते हुए पैदल मार्च किए एवं राँची शहरवासियो को संदेश देने का प्रयास किया कि अधिक से अधिक पैदल चले जिससे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों अच्छा रहेगा। इस रैली को राँची नगर निगम के सहायक प्रशासक डॉ ज्योति कुमार सिंह के द्वारा निगम कार्यालय से रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम में मणिकांत सिन्हा, संदीप कुमार, मयूर गहलोत, श्रद्धा महतो, गौरव अग्रवाल, आशुतोष द्विवेदी, अनुभव चक्रवर्ती, निगम के कर्मचारियों एवं मारवाड़ी महाविद्यालय ने एन एस एस के छात्रों ने भाग लिया। अंत मे सभी लोगो ने वायु प्रदूषण यथा संभव कम करने के लिए शपथ भी लिया।

Related posts

वर्षा नहीं होने से किसान है काफ़ी चिंतित सुखाड होने क़ि आशंका प्रबल

admin

53वाँ स्थापना दिवस: झा.स.पु.-2 की अनुशासन, सेवा और गौरव का भव्य उत्सव

admin

2024 के पूर्व सरना धर्म कोड लागू हो अन्यथा 2024 के चुनाव में सरकार को करना होगा आदिवासियों के क्रोध का सामना: फूलचंद

admin

Leave a Comment