नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राँची नगर निगम से जुड़ी समस्याओं पर वार्ता के लिए अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में मंगलवार को झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त शशि रंजन से मुलाकात की। होल्डिंग टैक्स में कमी करने के कैबिनेट के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को धन्यवाद दिया और कहा कि कैबिनेट के निर्णय से लोगों में उत्साहजनक स्थिति बनी है।
ट्रेड लाइसेंस की जटिल प्रक्रियाओं पर चिंता जताते हुए इसके सरलीकरण का आग्रह किया गया। अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि कागजातों की अधिकता के कारण व्यापारी लाइसेंस लेने अथवा रिन्यूअल से वंचित रह जा रहे हैं। कई मामलों में सभी कागजात उपलब्ध कराने के बाद भी विभागीय प्रक्रिया में विलंब के कारण लाईसेंस के कार्य लंबित हो रहे हैं। रेंट पर संचालित दुकानदारों को इससे अत्यधिक समस्या हो रही है। यह सुझाया गया कि निर्धारित शुल्क के साथ एक साधारण आवेदन, जीएसटी निबंधन, आधार, पैन कार्ड लेकर ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने की व्यवस्था की जाए। जीएसटी निबंधन नहीं होने की स्थिति में एफिडेविट या किसी सरकारी दस्तावेज (जैसे बिजली बिल, टेलिफोन बिल इत्यादि) का विकल्प दिया जा सकता है।
इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा बाजार टांड में आवंटित दुकानों के किराया विवाद के समाधान पर भी वृहद् चर्चा की गई। कहा गया कि आवंटित दुकान में अतिरिक्त संरचना निर्माण के कारण किराया, ब्याज और उसपर फाइन की राशि जुड़ते-जुड़ते काफी अत्यधिक हो गई है जिस कारण यह मामला और भी जटिल हो गया है। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि वर्षों से चले आ रहे इस विवादित मामले के स्थाई समाधान हेतु निगम द्वारा किराया समाधान के रूप में लोकप्रिय योजना लाकर दुकानों को रेगुलराइज किया जाय जिस पर नगर आयुक्त ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। यह भी अवगत कराया गया कि लाइसेंसधारी के निधनोपरांत या परिवार के सदस्य के अलग होने की स्थिति में दुकान के नाम हस्तांतरण के साथ ही दुकानदारों की अन्य कठिनाईयां भी हैं, जिसकी समीक्षा जरुरी है।
वहीं नगर आयुक्त शशि रंजन ने दोनों ही बिंदुओं पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए कहा कि ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है। निगम द्वारा इस प्रक्रिया के सरलीकरण की दिशा में की जा रही कार्रवाई की विधिवत् जानकारी से व्यापारियों को अवगत कराने हेतु अध्यक्ष किशोर मंत्री ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी माँगी जिस पर नगर आयुक्त ने स्वीकार करते हुए इसकी लिखित जानकारी चैंबर को प्रेषित करने के लिए आश्वस्त किया। बकरी बाजार में अस्थाई तर्ज पर पेड पार्किंग की सुविधा विकसित करने के चैंबर के आग्रह पर उन्होंने अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। बहु बाजार चौक स्थित निगम की दुकानों को ब्रिज निर्माण के लिए खाली करने के दिये गये नोटिसों पर भी वार्ता की गई और दुकानदारों को किसी उचित स्थल पर पुर्नस्थापित करने के उपरांत ही दुकान खाली करने की प्रक्रिया शुरु करने का आग्रह किया गया। नगर आयुक्त ने उदारता दिखाते हुए वहाँ की दवा दुकानों को वहां आधा जगह देने और मिठाई की दुकानों के लिए अन्य जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था देने के लिए आश्वस्त किया।
इस प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, आरएमसी उप समिति चेयरमेन अमित किशोर के अलावा बहुबाजार स्थित दुकानों के दुकानदार गौतम केसरी, सुखपाल सिंह, नवनीत सिंह आदि शामिल थे।