झारखण्ड राँची राजनीति

राँची : नरेंद्र मोदी ने मन की बात के तहत देशवासियो का जीता दिल : अजय राय

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात के तहत देशवासियों को दिल को जीता है और समाज के हर वर्ग, समुदाय के दुख दर्द को महसूस करते हुए हमेसा जन हित को प्राथमिकता दी है। अजय राय रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100 संस्करण पर डीएवी नन्दराज स्कूल के बूथ नम्बर 304,305 पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत उक्त बातें कही।

अजय राय ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपरोक्ष रुप से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के प्रति किये जा रहे प्रयासों का जानने और सुनने का मौका मिला।

इस अवसर पर भाजपा के मीडिया सः प्रभारी रमेश पुष्कर, मुना गुप्ता, रामप्रवेश दूबे, मनोज तिवारी,महाबीर प्रसाद, पूर्व पार्षद अभय कुमार सिंह, संजय कुमार, चंदन कुमार, बीके सिंह सहित आम लोगो ने मन की बात को सुना।

Related posts

महिलाओं को पहले अपने घर से ही अपने स्थिति को मजबूत करने की शुरुआत करनी चाहिए : नूतन श्रीवास्तव

admin

एक्सआईएसएस में डॉ के एस सिंह की 91वीं जयंती पर दूसरा डॉ कुमार सुरेश सिंह मेमोरियल लेक्चर आयोजित

admin

एगारकुंड बीडीओ द्वारा मेढा पंचायत में डोर टू डोर और हाउस टू हाउस सर्वे किया गया

admin

Leave a Comment