झारखण्ड धनबाद

राँची : नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर गाज

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

राँची (ख़बर आजतक) : नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी. इसे लेकर गुरुवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह जिले के एसएसपी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे. झारखंड हमेशा अफीम समेत अन्य नशीले पदार्थ के उत्पादन को लेकर सवालों के घेरे में रहा है.

इसके उत्पादन और उपभोग में वृद्धि देखी गयी है. कई बार तो हाइकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निदेश दिये हैं. झारखंड पुलिस के मुताबिक, बीते पांच सालों में करीब 2024 कांड दर्ज किये गये हैं. जबकि उक्त कांडों में करीब 4949 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. अफीम उत्पादन और उपभोग सबसे ज्यादा चतरा, पलामू, लातेहार और रांची में दर्ज किया गया है. इस समस्या के निवारण के लिए दीर्घकालीन योजना तैयार की गयी है.

Related posts

बोकारो : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डीसी- डीडीसी ने किया रवाना

admin

राँची : महेंद्र सिंह धोनी ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अवसर आउटलेट का किया दौरा

admin

17 अगस्त से आरंभ होगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा

admin

Leave a Comment