झारखण्ड राँची राजनीति

राँची : नाबालिग छात्राओं से यौन हिंसा पर भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल, तत्काल एफआईआर दर्ज करने की माँग

पॉक्सो एक्ट की धारा 19 व 21 का हवाला देकर बोले अजय साह – कानून की खुली अवहेलना हो रही है

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक):भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने रविवार को एक प्रेसवार्ता कर नाबालिग छात्राओं से यौन हिंसा के एक गंभीर मामले पर राज्य प्रशासन और पुलिस पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उन्होंने पॉक्सो एक्ट की धारा 19 और 21 का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी को किसी नाबालिग के साथ यौन अपराध की जानकारी होती है, तो उसे अनिवार्य रूप से लिखित रूप से पुलिस को सूचित करना होता है। ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध धारा 21 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है।

प्रेसवार्ता के दौरान अजय साह ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई, जिसमें छात्राओं द्वारा कथित रूप से यह आरोप लगाया गया है कि स्कूल के एक फादर द्वारा पिछले दो वर्षों से एक नहीं, बल्कि कई छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसके बावजूद अब तक संबंधित स्कूल प्रशासन या पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जो स्पष्ट रूप से कानून की अवहेलना है।

उन्होंने माँग की कि इस पूरे मामले में तुरंत पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी माँग की कि इस घटना की जाँच झारखंड हाईकोर्ट के जुवेनाइल जस्टिस कम पॉक्सो कमिटी की निगरानी में होनी चाहिए, ताकि मामले की निष्पक्षता बनी रहे और पीड़िताओं को न्याय मिल सके।

अजय साह ने सरकार और प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

Related posts

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने ली जन समस्याओं की सुध, बिजली और जलजमाव की स्थिति का किया निरीक्षण

admin

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर: उपायुक्त

admin

राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया नेतरहाट आवासीय विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं नाशपाती बागान का भ्रमण

admin

Leave a Comment