राँची

राँची: पुण्यतिथि पर याद किए गए भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर, आलोक दूबे सहित अन्य ने दी श्रद्धांजलि

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन सशक्तिकरण अभियान के संयोजक आलोक कुमार दूबे, कांग्रेस नेता फिरोज रिजवी मुन्ना, महेन्द्र प्रसाद,रीतेश कुमार ने डोरंडा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित की एवं पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता लोग आलोक दूबे ने कहा कि भीमराव अंबेडकर देश के संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री एवं राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब उन चंद आर्थिक सिद्धांतकारों में से एक थे जिनका आर्थिक नीतियों और योजनाओं के प्रति दृष्टिकोण व्यवहारिक और लोक हितकारी था।

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को पैरों पर संविधान का सृजन किया।वह एक ही विधिवेत्ता होने के साथ बहुजन राजनीतिक नेता और बौद्ध पुनरुत्थान वादी भी थे, जिन्होंने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में सर्वव्याप्ति जाति व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष में लगा दिया।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों को आरक्षण देकर सरकारी नौकरियों में आगे बढ़ाने का भी मौका दिया तो वहीं दूसरी तरफ समतामूलक समाज की स्थापना को संविधान में उतार कर देश के लोगों को हर तरह से शक्तिशाली बनाने का काम किया। ऐसे महान शख्सियत को कोटि-कोटि नमन है।

Related posts

युवा सोच ने पश्चिम बंगाल में चिकित्सक के साथ हुई घटना का किया विरोध प्रदर्शन

admin

दोनो समुदाय के बीच का विवाद, जल्द निकालेंगे समाधान: योगेन्द्र

admin

रांची : मां शारदे मंच ने किया राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment