
नितीश मिश्र, राँची
राँची (ख़बर आजतक) : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट कारोबार का बड़ा खुलासा किया है। गुप्त सूचना पर गठित विशेष टीम ने शुक्रवार देर रात छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया और पाँच सौ रुपये के नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद की।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार से चन्द्रलोक बस के जरिए नकली नोट रांँची भेजे जा रहे हैं। आदेश मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली प्रकाश सोय के नेतृत्व में छापामारी दल बनाया गया। टीम ने सुखदेवनगर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहू के साथ रातू रोड न्यू मार्केट चौक के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद सफेद रंग की हुंडई कार पहुँची, जिसमें बस से उतारी गई पेटियां रखी गई थीं। पुलिस ने मौके पर छापा मारते हुए कार से 42 बंडल नकली नोट बरामद किए। इनमें 20 बंडल में 300-300 और 22 बंडल में 350-350 नोट पाए गए।

पुलिस ने मो. साबीर उर्फ राजा (27) और साहिल कुमार उर्फ करण (32) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का संचालन दिल्ली निवासी नीरज कुमार चौधरी करता है। जाली नोट असली नोट के ऊपर-नीचे रखकर ग्राहकों को दिए जाते थे और इसके एवज में 40 से 50 हजार रुपये वसूले जाते थे।
पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।