राँची (खबर_आजतक): केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राँची के विकास हेतु तीन प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राँची में एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए आभार जताया और एक स्मरण पत्र सौंपा जिसमें फ्लैश चार्जिंग बस सेवा, आउटर रिंग रोड तथा एलिवेटेड कॉरिडोर पर सोहराय पेंटिंग का आग्रह किया गया।

नितिन गडकरी ने इन सभी प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। राँची से जमशेदपुर और शहर के भीतर चलने वाली फ्लैश चार्जिंग बस मात्र 15 सेकंड की चार्जिंग में 40 किलोमीटर चलेगी और 135 यात्रियों की क्षमता वाली होगी। इसमें दिव्यांगजनों के लिए सीट आरक्षित होगी और चाय-कॉफी काउंटर की सुविधा भी होगी।
साथ ही आउटर रिंग रोड परियोजना के लिए ₹6500 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार करने का निर्देश NHAI को मिला है। वहीं एलिवेटेड कॉरिडोर पर झारखंड की सांस्कृतिक पहचान सोहराय पेंटिंग से सजावट की जाएगी। इन पहलों से राँची को आधुनिक स्वरूप मिलेगा और राज्य के विकास को नई दिशा।