रिपोर्ट : नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): शहरवासियों को स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन उपलब्ध कराने में अपनी खास पहचान रखने वाले हॉट लिप्स ग्रुप की एक और शाखा का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस दौरान शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्व गोपाल साहू की स्मृति में इसका शुभारंभ बड़ी संख्या में अतिथियों के बीच फीता काटकर किया गया। यह रेस्तरां बरियातू में रॉयल ईनफील्ड शोरुम के नजदीक यह रेस्तरां भी अधिकतम सुविधाओं से लैस है।
बरियातू हॉट लिप्स में शाकाहारी एवं माँसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं। यहाँ मुख्य रुप से इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल सहित विभिन्न प्रकार के शुद्ध स्वादिष्ट व्यंजनों को शामिल किया गया है। यहाँ 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस दौरान शुभारंभ के अवसर पर हॉट लिप्स के संचालक रंजन कुमार ने बताया कि जन माँगों को ध्यान रखते हुए हॉट लिप्स बरियातू में खोला गया। यहाँ मुख्य रुप से आकर्षक इंटीरियर डिजाइन,हाइजीनिक किचन की व्यवस्था की गई है। यह रेस्तरां सुबह 10:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान संचालक रंजन कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है जो पूरी तरह निःशुल्क है। उन्होने कहा कि हॉट लिप्स का गठन 1987 से ही स्वादिष्ट व्यंजनों एवं कैटरिंग सेवा के लिए जाना जाता है। हाल में ही काँके रोड स्थित हॉट लिप्स की रिलान्चिग भी हुई है। काँके में हॉट लिप्स की एक और शाखा गोकुल रेस्तरां के नाम से है, यह राँची के प्रमुख रेस्तरां में शामिल है।