झारखण्ड राँची राजनीति

राँची : भेल के सीएमडी ने संजय सेठ से की मुलाकात

एचईसी के बेहतरी के लिए करें कार्य : संजय सेठ

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची(खबर_आजतक): भेल के सीएमडी कोप्पू सदाशिव मूर्ति ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से शिष्टाचार मुलाकात की। वर्तमान में एचईसी, राँची का कार्यभार भी इनके जिम्मे ही है। एचईसी से जुड़े कई विषयों पर सकारात्मक बातचीत हुई।


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीमडी को निर्देशित करते हुए कहा कि एचईसी का कैसे पुनरुद्धार हो। एचईसी की स्थिति पहले से कैसे बेहतर हो। यहाँ के कामगारों का भुगतान सुनिश्चित हो। एचईसी का कैसे उत्पादन बढ़े और विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में एचईसी कैसे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये; इससे संबंधित सुझाव उन्होंने माँगे।

एचईसी के विकास के लिए और कामगारों के बेहतर जीवन स्तर के लिए अच्छी योजनाएं बनाने को कहा।
इस मुलाकात के बाद केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बताया कि एचईसी की बेहतरी के लिए वो लगातार प्रयासरत हैं। वर्तमान समय में यहाँ के कामगारों का भुगतान करना बड़ा कार्य है। इस दिशा में सार्थक कार्यवाही का निर्देश उन्होंने दिया है। इसके अलावा एचईसी का भविष्य बेहतर हो, इस दिशा में सीएमडी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

Related posts

गोड्डा : अंजली यादव ने नए उपायुक्त ने रूप में ग्रहण किया पदभार, कहा- जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे सरकारी योजनाओं का लाभ

admin

रोटरी क्लब द्वारा प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का विधिवत उद्घाटन

admin

रातू में अजय नाथ शाहदेव के समर्थन में काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक, कहा हटिया से अजय नाथ शाहदेव को प्रत्याशी बनाए काँग्रेस

admin

Leave a Comment