झारखण्ड राँची

राँची में एक बार फिर लगेगा “जेसीआई एक्सपो उत्सव” का मेला

झारखंड का सबसे बड़ा कंज्यूमर फेस्ट सितंबर में करेगा वापसी

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक):”रांची का त्यौहार” कहे जाने वाला जेसीआई एक्सपो उत्सव इस साल भी धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। मोरहाबादी मैदान में लगने वाला यह 7 दिवसीय भव्य मेला पिछले 27 वर्षों से झारखंड का सबसे बड़ा कंज्यूमर फेस्टिवल माना जाता है। इस मेले में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, फ्लैट, वाहन, फर्नीचर और घरेलू उपयोग की हर वस्तु एक ही स्थान पर उपलब्ध होती है, जिसे हर साल 5 लाख से अधिक लोग देखने और खरीदारी करने आते हैं।

इस वर्ष एक्सपो का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा।

मुख्य संचालक बनाए गए सिद्धार्थ जयसवाल
इस वर्ष जेसी सिद्धार्थ जयसवाल को जेसीआई एक्सपो उत्सव का मुख्य संचालक नियुक्त किया गया है। सिद्धार्थ पूर्व में जेसीआई रांची के सचिव रह चुके हैं और पिछले 14 वर्षों से इस उत्सव में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पेशे से वह स्टील व्यवसायी हैं और पिछले 15 वर्षों से जेसीआई रांची से जुड़े हुए हैं।

सह-संचालकों में शामिल हैं –जेसी दीपक पटेल,जेसी अभिषेक जैन, जेसी अनीश जैन, जेसी सौरव नरेडी

एक्सपो को लेकर शहरवासियों में उत्साह चरम पर है, वहीं आयोजकों ने इसे पहले से और बेहतर बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

Related posts

Vedanta ESL Steel Limited celebrates Swachchata Hi Seva Campaign with various Cleanliness & Plantation Drives

admin

मंजूरा में आज होगा भव्य सरहुल महोत्सव, रातभर कुड़मालि सरहुल गीत, झूमर व पांता नाच पर झूमेंगे ग्रामीण

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में नगर निगम द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment