झारखण्ड राँची

राँची में एक बार फिर लगेगा “जेसीआई एक्सपो उत्सव” का मेला

झारखंड का सबसे बड़ा कंज्यूमर फेस्ट सितंबर में करेगा वापसी

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक):”रांची का त्यौहार” कहे जाने वाला जेसीआई एक्सपो उत्सव इस साल भी धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। मोरहाबादी मैदान में लगने वाला यह 7 दिवसीय भव्य मेला पिछले 27 वर्षों से झारखंड का सबसे बड़ा कंज्यूमर फेस्टिवल माना जाता है। इस मेले में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, फ्लैट, वाहन, फर्नीचर और घरेलू उपयोग की हर वस्तु एक ही स्थान पर उपलब्ध होती है, जिसे हर साल 5 लाख से अधिक लोग देखने और खरीदारी करने आते हैं।

इस वर्ष एक्सपो का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा।

मुख्य संचालक बनाए गए सिद्धार्थ जयसवाल
इस वर्ष जेसी सिद्धार्थ जयसवाल को जेसीआई एक्सपो उत्सव का मुख्य संचालक नियुक्त किया गया है। सिद्धार्थ पूर्व में जेसीआई रांची के सचिव रह चुके हैं और पिछले 14 वर्षों से इस उत्सव में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पेशे से वह स्टील व्यवसायी हैं और पिछले 15 वर्षों से जेसीआई रांची से जुड़े हुए हैं।

सह-संचालकों में शामिल हैं –जेसी दीपक पटेल,जेसी अभिषेक जैन, जेसी अनीश जैन, जेसी सौरव नरेडी

एक्सपो को लेकर शहरवासियों में उत्साह चरम पर है, वहीं आयोजकों ने इसे पहले से और बेहतर बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

Related posts

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आदित्य विक्रम के आवास पर हवन पूजन का आयोजन

admin

सीसीएल स्वांग वाशरी के नए परियोजना पदाधिकारी से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल

admin

धनबाद प्रशासन सतर्क : दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त व एसएसपी ने किया सुरक्षा प्रबंधन का निरीक्षण

admin

Leave a Comment