झारखण्ड राँची

राँची में चैम्बर चुनाव की तैयारियाँ, आचार संहिता कड़ी

राँची (ख़बर आजतक) : चैम्बर चुनाव समिति ने प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि चैम्बर की 61वीं वार्षिक आमसभा 20 सितम्बर को और 2025-26 का चुनाव 21 सितम्बर को स्वर्णभूमि बैंक्वेट, डंगराटोली में होगा। इस बार 21 सीटों के लिए 44 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 3985 मतदाता मतदान करेंगे।

आमसभा से 30 दिन पूर्व बने लाइफ, कॉर्पोरेट व पेट्रोन सदस्य तथा 90 दिन पूर्व बने जेनरल व एफिलिएटेड सदस्य ही मतदान करेंगे। प्रत्येक मतदाता को मतदान और एग्जिट पर्ची दी जाएगी, जिसके बदले फूड कूपन मिलेगा। चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह ने आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की। नियम उल्लंघन पर प्रत्याशी अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं।

Related posts

जनता दरबार में उपायुक्त ने समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश_

admin

सहिया सामुदायिक प्रशिक्षक दल ने गोमिया विधायक लंबोदर महतो से मिलकर छह सूत्री मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौपा

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में गांधी जयंती मनाई गई

admin

Leave a Comment