झारखण्ड राँची

राँची में “टैक्सपेयर्स हब” कार्यक्रम का समापन, करदाताओं में जागरूकता लाने की पहल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयकर विभाग द्वारा राँची में आयोजित “टैक्सपेयर्स हब” के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ।

ज्ञातव्य हो कि आयकर विभाग द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम था जिसमें बिहार एवं झारखण्ड क्षेत्र के करदाता बंधु/ भगिनी उपस्थित थें।

इस कार्यक्रम में जयंत मिश्रा, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त बिहार-झारखंड जयंत मिश्र, सैयद नासीर अली, सेवानिवृत्त प्रधान आयकर महानिदेशक सैयद नासीर अली, मुख्य आयकर आयुक्त, राँची रंजन कुमार सहित अन्य आयकर विभाग के अधिकारीगण व करदाता उपस्थित थे।

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान 2024 को लेकर राँची मुख्य डाकघर में शुरू हुई तिरंगे की बिक्री

admin

कसमार : सरकारी उदासीनता का एक बड़ा उदाहरण है बरई पंचायत का ये मुख्य सड़क….

admin

एक्सआईएसएस फैकल्टी, डॉ निरंजन साहू को इंडोनेशिया में बहु-देशीय अवलोकन अध्ययन करने के लिए भारत सरकार द्वारा चुना गया

admin

Leave a Comment