झारखण्ड राँची

राँची में पहली बार तटरक्षक बल का भर्ती व जागरूकता अभियान, संजय सेठ की पहल पर हुआ आयोजन

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): भारतीय तटरक्षक बल ने रक्षा राज्य मंत्री सह राँची सांसद संजय सेठ की पहल पर राँची में पहली बार भर्ती एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं को तटरक्षक बल में शामिल होने हेतु प्रेरित करना और रोजगार के अवसरों से अवगत कराना है।

अभियान के तहत रामटहल चौधरी स्कूल (ओरमांझी), एसएस मेमोरियल कॉलेज, लाला लाजपत राय स्कूल और गोस्नर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान छात्रों को तटरक्षक बल की भूमिका, कार्यशैली और जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में डीआईजी के.एल. अरुण के नेतृत्व में तटरक्षक बल की टीम मौजूद रही। बच्चों के बीच बैग व किट का वितरण किया गया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

संजय सेठ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “रोजगार के साथ-साथ राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।” उन्होंने तटरक्षक बल को राष्ट्रप्रेम और समुद्री सीमाओं की रक्षा का प्रतीक बताया।

Related posts

भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला में ‘संगठन सृजन अभियान’ के अंतर्गत बैठक

admin

आलोक दूबे ने 138वें स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को दी शुभकामना

admin

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

Leave a Comment