नितीश मिश्रा, राँची
राँची (खबर आजतक) : रविवार को राँची के नक्षत्र वन से भव्य बाल काँवड़ यात्रा निकाली गई। शिव-पार्वती के स्वरूप की आरती के बाद सैंकड़ों बच्चों ने गेरूआ वस्त्र धारण कर काँवर और जल लेकर पहाड़ी मंदिर की ओर प्रस्थान किया। यात्रा में आगे रथ पर विराजमान शिव-पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

यात्रा नक्षत्र वन से आरंभ होकर रातू रोड होते हुए दुर्गा मंदिर पहुँची और फिर सभी बाल काँवरिए पहाड़ी मंदिर पहुँचकर महाकाल बाबा का जलाभिषेक किया।
इस दौरान आयोजकों की ओर से बच्चों को गेरूआ परिधान, काँवर, लोटा आदि दिए गए। जलाभिषेक के उपरांत बच्चों को उपहार स्वरूप स्नैक्स, फल, रेनकोट और पेंसिल बॉक्स वितरित किए गए।
आयोजन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति से जोड़ना है ताकि वे आगे चलकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकें। प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि बाल काँवड़ यात्रा 2022 से आरंभ हुई है और हर वर्ष लोगों का उत्साह बढ़ रहा है। इस बार राँची के अलावा पलामू, दुमका, हजारीबाग समेत कई जिलों के बच्चे भी शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक सी. पी. सिंह, विजय पाठक, राजीव रंजन प्रसाद, कुणाल अजमानी, स्वामी दिव्यानन्द, रवि प्रसाद, राजेश साहू, बादल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।