झारखण्ड राँची

राँची में “भारतीय ज्ञान परंपरा और हम” विषय पर हिन्दी साहित्य गोष्ठी 27 जुलाई को

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर_आजतक): हिंदी साहित्य भारती, झारखंड प्रदेश तथा केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में 27 जुलाई को राँची के पुराना विधानसभा सभागार, सेक्टर-2 में एक दिवसीय हिन्दी साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी का विषय है – “भारतीय ज्ञान परंपरा और हम”।

इस महत्वपूर्ण साहित्यिक आयोजन में झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उन्होंने आयोजन के प्रति अपनी सहमति देते हुए कहा, “हिंदी साहित्य की समकालीन प्रासंगिकता और भविष्य पर केन्द्रित इस पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ। ऐसे प्रयास हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और नई पीढ़ी को भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।”

गोष्ठी में झारखंड सहित देशभर के साहित्यकार, शिक्षाविद, चिंतक, मीडियाकर्मी एवं छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी भाषा और साहित्य की सामाजिक भूमिका को रेखांकित करना, भारतीय ज्ञान परंपरा की समकालीन उपयोगिता पर विमर्श करना तथा युवाओं में वैचारिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

आयोजक मंडल ने सभी हिंदी प्रेमियों, विद्यार्थियों और बुद्धिजीवियों से इस गोष्ठी में सहभागिता की अपील की है।

Related posts

मंजूनाथ भजंत्री बनें राँची उपायुक्त, झारखण्ड के 4 जिलों के उपायुक्त का हुआ स्थान परिवर्तन

admin

डीएवी -6 ‘डेकोरेटिव कट आउट प्रतियोगिता ‘ में हंसराज सदन प्रथम व विवेकानंद सदन द्वितीय स्थान पर रहे

admin

Youngsters shine in Karate Belt Grading exemplifying Martial Arts Excellence

admin

Leave a Comment