राँची (ख़बर आजतक) : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ राँची में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने धर्मपत्नी संग हटनिया तालाब घाट पर अर्घ्य अर्पित कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। जिला प्रशासन ने पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा, प्रकाश, स्वच्छता, स्वास्थ्य व ट्रैफिक की व्यापक व्यवस्था की थी। घाटों पर एनडीआरएफ, पुलिस बल और मेडिकल टीम तैनात रही। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासन ने पूजा समितियों, सर्वधर्म केंद्रीय शांति समिति, मीडिया और स्वयंसेवी संगठनों का आभार व्यक्त किया तथा विधि-व्यवस्था में लगे कर्मियों की
