नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” अभियान के तहत विकसित भारत 2047 मैराथन आगामी 12 अक्टूबर 2025 को राँची में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी संकल्प पर आधारित यह मैराथन राँची का ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है, जिसमें लगभग 25,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
यह मैराथन झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी, स्वयंसेवक, महिलाएँ, सामाजिक संगठन और आम नागरिक सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह दौड़ स्वदेशी के प्रति संकल्प को सशक्त बनाने वाला अभियान है।

मैराथन मार्ग मोराबादी मैदान से प्रारंभ होकर एसएसपी आवास, कांके रोड, प्रेमसंस मोटर्स, श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय होते हुए मोराबादी मैदान पर समाप्त होगा। मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठन पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का अभिनंदन करेंगे। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, प्रमाण-पत्र और अल्पाहार प्रदान किया जाएगा।
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक और भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कार्यक्रम के महत्व और स्वदेशी भावना को बढ़ावा देने की सराहना की।