राँची

राँची: मोक्षदा एकादशी पर खाटू के बाबा श्याम जी रख लेना मेरी लाज से गूँजा श्याम मन्दिर परिसर

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री श्याम मन्दिर में रविवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष मोक्षदा एकादशी महापर्व अत्यंत भक्तिमय वातावरण में श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया गया।
वहीं प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न रंगों के गुलाब ,चमेली, गेंदा, रजनीगंधा व तुलसी दल के गजरो से अत्यंत मनभावन सिंगार किया गया साथ ही मंदिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया ।
इस दौरान प्रातः से ही भक्तगण कटरब्रध हो श्री श्याम प्रभु का दिव्य दर्शन कर रहे थे। रात्रि 8:30 बजे श्री श्याम प्रभु का पावन ज्योत प्रज्वलित की गई जिसमें भक्तगण मनोवांछित फल की कामना लिए पावन ज्योत में आहुति दे रहे थे। श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना के साथ संगीत में संकीर्तन का शुभारंभ किया गया ।
कभी तेरा दामन न छोड़ेंगे हम
खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रख लेना लाज
बैठ्यो रांची मं लगाकर दरबार श्याम बाबो राज करे
इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण श्री श्याम रस में डूबे रहे।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान जैसे केशरिया पेड़ा, गाजर हलवा, तिलकुट, कलाकंद, मिल्क केक, रबड़ी, गुलाब जामुन विभिन्न प्रकार के फल एवं मेवा का भोग अर्पित किया गया ।
रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related posts

आईपीएल को लेकर जय शाह की बड़ी घोषणा, भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी ₹7.5 लाख मैच फीस; पूरा सीजन खेलने पर बनेंगे करोड़पति

admin

श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण के अवसर हिन्दू युवा संघ राँची महानगर ने निकाला श्रीरामोत्सव शोभायात्रा

admin

सीयूज़े के सुदूर पूर्व भाषा विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

admin