नितीश मिश्रा
राँची(खबर आजतक): राजधानी राँची के मोराबादी मैदान में जेसीआई राँची द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव 2025 का आयोजन 16 सितंबर से 22 सितंबर तक होने जा रहा है। इसे झारखंड का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर और कंज्यूमर फेस्ट माना जाता है।
रविवार को भूमि पूजन के साथ मेले की तैयारी शुरू कर दी गई। पूजा-अर्चना के बाद अब राँचीवासियों को पूरे सात दिनों तक इस एक्सपो का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।

इस बार मेले में कपड़े, गाड़ियां, मोटरसाइकिल, ई-स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर, कंप्यूटर, लाइट, घरेलू सामान, फर्नीचर, किचन उपकरण, डेकोरेशन आइटम्स और बच्चों के खिलौनों तक की खरीदारी एक ही जगह संभव होगी। मेले का समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा, जबकि शनिवार को नाइट बाजार और रविवार को विशेष रूप से देर तक एंट्री मिलेगी।
कार्यक्रम में एक्सपो उत्सव के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल, मंजूषा जयसवाल, अध्यक्ष प्रतीक जैन, विक्रम चौधरी, सौरभ शाह और नवीन गाड़ोदिया उपस्थित रहे।