झारखण्ड राँची राजनीति

राँची : यूसीसी और पेशाब कांड के विरोध में आदिवासी संगठनों ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव

राँची (खबर आजतक): आदिवासियों के विभिन्न संगठनों के द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड एवं मध्यप्रदेश में आदिवासी पुरुष पर पेशाब करने के विरोध में झारखंड के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का घेराव किया गया घेराव के दौरान पुलिस प्रशासन ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि यूसीसी का विरोध हर समय हम लोग करेंगे क्योंकि हमारा संविधानिक अधिकार छीना जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आदिवासियों पर पेशाब किया जा रहा है इस संदर्भ में आने वाला चुनाव में जवाब दिया जाएगा और दोषी को अभिलंब फांसी दी जाए.आदिवासी जन परिषद के प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है यूनिफॉर्म सिविल कोड लाकर आदिवासियों को उसके संविधानिक अधिकार जैसे पांचवी अनुसूची, छठी अनुसूचित,समता जजमेंट ट्राईबल सब प्लान प्लान पेसा कानून और झारखंड राज्य के सी एन टी /एसपीटी एक्ट कानून सहित अपनी रूढ़िवादी परंपरा शादी विवाह कर्मकण्ड एकमुश्त छती करने का षड्यंत्र हैl इसको आदिवासी जन परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी आने वाला समय में जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी का पोल खुलेगी l आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा कि यूसीसी लाकर आदिवासी दलित पिछड़े का संविधान सुना जा रहा है l इसलिए आने वाला समय में आदिवासी मूलवासी समाज संघर्ष करने के लिए तैयार रहें नहीं तो जो स्थिति आजादी से पूर्व जो गुलाम भारत में दलित आदिवासी मूलवासी समाज की स्थिति थी गुलामी की वही गुलामी करने का षड्यंत्र भारतीय जनता पार्टी कर रही है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में यह स्थिति बनी रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन हम लोग खड़ा करने का काम करेंगे और भाजपा को 2024 में सत्ता से बाहर करने की राजनीति को अंजाम दिया जाएगा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि यह बी जे पी और आर एस एस का प्रमुख एजेंडा है एजेंडा को आदिवासी समाज के समाज को समझना होगा नहीं तो गुलामी करने के लिए तैयार रहोl आदिवासी सेना के अलविंन लाकड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में संविधान को समाप्त करना चाहता है यह धर्मनिरपेक्ष देश है यहां सभी जाति जमात के लोग रहते हैं और ऐसी परिस्थिति में संघर्ष जारी रखना होगाl
इस कार्यक्रम में अजय श्री तिर्की केंद्रीय सरना समिति प्रेम शाही मुंडा (आदिवासी जन परिषद ) विजय शंकर नायक ( केंद्रीय उपाध्यक्ष आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ) लक्ष्मीनारायण मुंडा डब्लू मुंडा कांके रोड सरना समिति अल्विन लकडा आदिवासी सेना विकास तिर्की कुमुदिनी तिर्की अभय भुट कुंवर प्रकाश मुंडा,कुंदरसी मुंडा, रूपचंद केवट,रंजीत टोप्पो, प्रकाशहंस नवनीत उरांव,एम आर मांझी आदि शामिल हुए l

Related posts

कसमार में ज़िला भू-अर्जन कार्यालय ने लगाया कैंप कोर्ट

Nitesh Verma

पेटरवार प्रखंड स्तर पर वार्ड सदस्यों के संघ का किया गया गठन

Nitesh Verma

बोकारो : ग्रंथ सृजन संस्थान की आनलाईन गोष्ठी में बही काव्य रसधारा

Nitesh Verma

Leave a Comment