झारखण्ड राँची शिक्षा

राँची विश्वविद्यालय के लीगल स्टडीज में अभाविप की नई इकाई का हुआ गठन

राँची विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में एबीवीपी के नूतन इकाई का हुआ गठन, यश चौरसिया अध्यक्ष एवं रिया कुमारी मंत्री बनाए गए

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): गोंडवाना की रानी दुर्गावती की 500वीं जन्मजयंती के शुभ अवसर पर गुरुवार को उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर विचार संगोष्ठी की गई तत्पश्चात अभाविप के अगले सत्र हेतु नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें यश चौरसिया को इकाई अध्यक्ष एवं रिया कुमारी को इकाई मंत्री का दायित्व दिया गया। वहीं इकाई उपाध्यक्ष के रुप में तुषार दूबे, अंशु राज सिन्हा, आदित्य कुमार, विश्वजीत तिवारी, अमन मंडल, सह-मंत्री संध्या कुमारी, अवंतिका उपाध्याय, सिद्धि सिंह देव, नीरज गुप्ता, सचिन आनंद, जनजातिय कार्य प्रमुख- अनूप कुश, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख-सुमित कौशिक, मीडिया प्रभारी- अतुल वर्मा, सोशल मीडिया संयोजक – माधव राव, स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा – वेदांत शेखर, आदर्श प्रेम, रिमझिम पांडेय को नवीन दायित्व दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन सभी को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शैक्षणिक परिसरों में विभिन्न आधारों पर युवाओं को तोड़नें का प्रयास किया जा रहा है। आज हम सभी को संगठित होकर इन देश-विरोधी ताकतों का सामना करते हुए छात्रहित में कार्य करनें की आवश्यकता है, राष्ट्रहित का भाव लेकर काम करने वाली अभाविप परिसर में 365 दिन सक्रिय रहते हुए छात्रहितो के लिए सदैव तत्पर रहेगी जिसमें आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इस मौके पर विश्विद्यालय सह-संयोजक अनिकेत सिंह, प्रांत सेवार्थ-विद्यार्थी की टोली के सदस्य अंकित सिंह, ऋतुराज शाहदेव उपस्थित थे।

Related posts

कोडरमा जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम के प्रति बोरे ₹1 कमीशन माँगने के विरोध में धरने पर बैठे मजदूर

admin

जेपीएससी में छाया ‘डीएसपी की पाठशाला’ का जलवा, 342 में से 140 अभ्यर्थी हुए सफल

admin

15 फरवरी को सभी उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को स्मार-पत्र सौंपेगा आजसू

admin

Leave a Comment