राँची

राँची वीमेंस कॉलेज में सेमेस्टर 1की छात्राओं के लिए शिक्षा नीति पर एक वर्कशॉप कम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शम्शुन नेहार द्वारा बुधवार को स्नातक सेमेस्टर 1 में नामांकन लेने वाली छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति पर एक वर्कशॉप कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्राचार्या शंभुन नेहार ने नयी शिक्षा नीति के अनुसार नए सत्र में नामांकन लेने वाली छात्राओं के लिए लागु होने वाली चार वर्षीय स्नातक कोर्स से सम्बंधित विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी जिसमे क्रेडिट सिस्टम, इंट्रोडक्टरी कोर्सेज, कॉमन कोर्सेज, वोकेशनल कोर्सेज, मेजर पेपर, माइनर पेपर एवं प्रमोशन क्राइटेरिया आदि की जानकारी दी।

इस दौरान छात्राएँ इस वर्कशॉप से काफी उत्साहित थी और नई शिक्षा नीति से सम्बंधित प्रश्न भी पूछी जिसका प्राचार्य शंशुन नेहार ने जवाब दिया।

इस वर्कशॉप में सेमेस्टर 1(रेगुलर कोर्सेज) की सभी छात्राएँ उपस्थित थी। इस कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित हुआ, पहला सत्र 11.30 बजे से 12.30 बजे जिसमे कला (आर्ट्स) की छात्राएँ शामिल हुई एवं दूसरा सत्र 1 बजे से 2 बजे तक जिसमे विज्ञान एवं संकाय की छात्राएँ शामिल हुई।

Related posts

श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा आयोजित मेला इक्कीसी महादेव में सोमवार को

admin

जाम में फंसे अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो बाइक से पहुंचे गुरुजी को अंतिम जोहार करने,तस्वीर वायरल

admin

गूँज महोत्सव का अंतिम दिन युवाओं के नाम

admin

Leave a Comment