झारखण्ड बोकारो राँची

राँची : शराब घोटाले में बड़ा खुलासा, IAS विनय चौबे को ACB ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे को शराब घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है। वे पूर्व में राज्य के उत्पाद विभाग के सचिव भी रह चुके हैं।

वहीं इसी मामले में वर्तमान संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को भी बुलाया गया. गजेंद्र सिंह को भी कई दस्तावेजों को साथ लेकर बुलाए गया है. IAS विनय चौबे उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव हैं। और उनके ही कार्यकाल में शराब घोटाला हुआ था.

यह मामला 2022 की नई शराब नीति से जुड़ा है, जिसमें ऐसे बदलाव किए गए जिससे छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट को लाभ पहुंचा। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारी और व्यापारी झारखंड में शराब की आपूर्ति, कर्मचारियों की व्यवस्था और होलोग्राम सिस्टम का ठेका पाने में सफल रहे। इससे राज्य सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ और अवैध कमाई की गई।

इस मामले में छत्तीसगढ़ की ACB ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें विनय चौबे समेत कई अधिकारियों के नाम हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और अहम दस्तावेज जब्त किए। अब ACB ने झारखंड सरकार से विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी है।

Related posts

कुमार राजा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा, बोले – विभिन्न वार्डो के नागरिकों से मिलकर काँग्रेस के प्रति आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त करना इसका यात्रा का उद्देश्य

admin

कोल्हानवासियों को मिलेगी बड़ी राहत! राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री से बड़बील-राँची फास्ट मेमू ट्रेन शुरू करने का किया आग्रह

admin

नेत्र चिकित्सक डॉ सुशांत को किया गया सम्मानित

admin

Leave a Comment