राँची

राँची : श्री चैती दुर्गा मंदिर, भुताहा तलाब के प्रांगण से निकली भव्य कलश यात्रा

कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा मंदिर का वार्षिक उत्सव शुरू

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तलाब का सातवां वार्षिक उत्सव बुधवार कों कलश यात्रा के साथ मनाया गया। महोत्स्व के पहले दिन सुबह 5:30 बजे माता का पट खोला गया और उसके बाद सुबह 7:30 बजे माता का आरती की गयी। सुबह 9:30 बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, फिरायलाल होते हुवे शुभाष चौक से जल लेते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। पंडित सुभाष चन्द्र मिश्रा जी ने पूजा संपन्न करायी।उसके बाद गौरी गणेश पूजन,वेदी पूजन, आरती और पुष्पाजली हुई। गुरुवार कों सुबह 9 बजे माता का महा स्नान,दुर्गा अस्टमी पाठ,आरती एवं पुष्पाजलि होंगी और गुरुवार कों दोपहर 1 बजे से महा भंडारा एवं शाम 6:00 बजे महाआरती होने के बाद विसर्जन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, राज कुमार गुप्ता, बिन्दुल वर्मा, संकर प्रसाद,रवि कुमार (पिंकू), गोपाल पारीक, संजय सिंह लल्लू, विनय सिंह, नन्द किशोर सिंह चंदेल, भोलू सिंह, नमन भारतीय, सतीश सिंह, राहुल सिंह, मिथलेश सिंह,मोहित रजक, कारण सिंह, आकाश रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह,मिथलेश वर्मा, संतोष सिंह,रोहन सिंह,बजरंग वर्मा,सौरव रजक, गौरव रजक, प्रियांशु वर्मा, शेखर रजक सेकड़ो महिलाओं उपस्थित थी।

Related posts

अवैध कोयला खनन पर आजसू का हमला: सरकार और प्रशासन माफियाओं के आगे नतमस्तक – प्रवीण प्रभाकर

admin

खटाल के समीप बेजिटेबल मार्केट में धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिले आदित्य

admin

एसबीयू में पावर बीआई कार्यशाला, प्रतिभागियों को मिला डेटा एनालिटिक्स और बिजनेस इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment